गिरिडीह: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता जयराम कुमार महतो ने डुमरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. जयराम ने गुरुवार को डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया, जहां भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. जयराम महतो तेजी से उभरे युवा नेता हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट से भाग लिया था और उन्हें भारी मत मिले थे. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जयराम को 90,541 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आजसू को 55,421 और अन्य को 52,193 वोट मिले थे. इस परिणाम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और आजसू दोनों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.
डुमरी विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रही है, जहां की वर्तमान विधायक बेबी देवी हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री हैं. जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने अब तक 58 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. डुमरी के अलावा, गिरिडीह सीट पर नवीन आनंद चौरसिया और बगोदर सीट पर डॉ. सलीम अंसारी भी चुनावी मैदान में हैं.