Joharlive Team

रांची। जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2619 वीं जयंती हर वर्ष जैन समाज धूमधाम से मनाता है। भगवान को रथ पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण जयंती सादगी पूर्वक सादगी तथा धर्म आराधना से मनायी गई।
इस अवसर पर मौके पर सभी जैन समाज के लोगों ने अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर 5 मिनट तक घंटी थाली तथा ताली आदि बजाकर महावीर जयंती का उत्सव मनाया इस बार को रोना महामारी के वजह से सरकार के निर्देश के अनुसार सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। जन्म कल्याण दिवस पर सभी श्रद्धालुओं ने घर में ही श्री नवकार महामंत्र का जाप किया इस दौरान लोगों उन्हें पूरे देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष संपत लाल जी रामपुरिया ,सुभाष चंद्र बोथरा, विमल दस्सानी, अमर चंद्र बेगानी, अमर चंद्र बेगानी, अशोक सुराना ने यह जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि श्वेतांबर संघ भगवान महावीर की शोभायात्रा धूमधाम से निकालते रहा है। इस दौरान मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामूहिक भोजन का भी आयोजन होता था।

Share.
Exit mobile version