रांची:  देश भर में सम्मेद शिखर (पारसनाथ) को पर्यटन स्थल बनाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है. जैन समाज ने रांची में 3 जनवरी को मौन जुलूस निकाला. इस जुलूस में श्वेताम्बर और दिगंबर समुदाय के लोग शामिल हुए. यह जुलूस जैन मंदिर से निकाला गया जो मेन रोड के शहीद चौक और फिर कचहरी होते हुए जाकिर हुसैन पार्क पहुंचेगा. इसके बाद जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर राजभवन जाएगा. वहां राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौप कर प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों से अवगत कराएगा.  

जैन समाज का कहना है कि सम्मेद शिखर के आसपास के इलाके में मांस-मदिरा की खरीदी-बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले सम्मेद शिखर जी के आसपास शराब पीते युवक का वीडियो वायरल हुआ था. जैन धर्मावलम्बियों के इस पवित्र पवित्र तीर्थ स्थल पर मांस शराब का सेवन प्रतिबंधित है. वीडियों वायरल होने के बाद ही विवाद शुरू हुआ.

vidh

जैन समाज के लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद से जैन धर्म का पालन नहीं करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. यहां मांस-मदिरा का सेवन करने वाले लोग आ रहे है. जो सम्मेद शिखर जी तक गंदगी फैला रहे है. मौन जुलूस में पदम कुमार छाबड़ा, प्रदीप बाकलीवाल, सुभाष विनायक्या, पंकज कुमार पांड्या, प्रमोद कुमार झांझरी, सुनील कुमार सेठी सहित अन्य शामिल थे.

Share.
Exit mobile version