रांची: ईडी अधिकारियों पर हमले और आपराधिक साजिश से जुड़े संसद में पूछे गए सवाल का केंद्र सरकार ने जवाब दिया है. जिसमें बताया गया है कि रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद प्रेम प्रकाश ने ही ईडी अधिकारियों पर हमले की साजिश रची थी. उसे 25 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था. प्रेम प्रकाश ने ईडी के जांच अधिकारी पर हमला करने और अधिकारियों को तुच्छ मामलों में फंसाने की योजना बनाई थी. बता दें कि रांची के सांसद संजय सेठ ने 11 दिसंबर 2023 को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ईडी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की कार्रवाई से जुड़ा सवाल पूछा था. जिसका जवाब तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ओर से भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रेम प्रकाश ने अपने खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करने के लिए कुछ अधिकारियों को शामिल कर अपनी ऊंची पहुंच के बल पर साजिश रची थी. उसके खिलाफ अभी भी अवैध खनन और जमीन घोटाले से जुड़ी जांच चल रही है.