रांचीः ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को रांची के रिम्स अस्पताल से वापस रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. इससे पहले बीते शुक्रवार को अमित अग्रवाल ने पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था.
रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल के पेट में इंफेक्शन था, रिम्स के डॉक्टर विनय प्रताप के वार्ड में अमित अग्रवाल को भर्ती कराया गया था. पिछले 4 दिनों से अमित अग्रवाल का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था.
इलाज के दौरान उनके सभी टेस्ट निगेटिव आए हैं, जिसके बाद डॉक्टर्स ने जेल प्रशासन को यह रिपोर्ट भेजी थी कि अमित अग्रवाल बिल्कुल फिट हैं उन्हें अस्पताल से वापस जेल भेजा जा सकता है. डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अमित अग्रवाल को वापस रिम्स से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शिफ्ट कर दिया गया.