Joharlive Team
रांची। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत के समक्ष सभी पक्षों ने अपनी बात रखी। सरकार की तरफ से भी जवाब दिया गया। अदालत में रांची के एसएसपी और आईजी प्रिजन के जवाब पर भी चर्चा हुई। इसके बाद स्वास्थ्य के बिंदु पर सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। सरकार को कुछ और बिंदुओं पर जवाब पेश करने को भी कहा है।
बता दें कि लालू प्रसाद की अपील की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह प्रश्न उठाया गया था कि, लालू यादव जेल मैनुअल का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। यह हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना है, जिस पर अदालत ने राज्य सरकार के आईजी, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक और सरकार से जवाब मांगा था। सरकार की ओर से जवाब सौंपा गया था। कुछ जवाब में वरीय पुलिस पर अधीक्षक और आईजी जेल की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। अब 22 जनवरी को सुनवाई होगी।