JoharLive Desk

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के बजाये जिम लुक और शॉर्ट्स की चर्चा होने से मायूस हैं।

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी जिम फोटोज़ की वजह से चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी ने भी इस बात को माना है कि लोग उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके जिम लुक और शॉर्ट्स की चर्चा करते हैं। इस बात से वह मायूस भी हैं।

जाह्नवी कपूर ने कहा ,“जब मेरी फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हुई थी उसके बाद लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें मेरी फिल्म अच्छी लगी। लेकिन अब लोग मिलते हैं तो कहते हैं कि मेरा जिम लुक अच्छा है, वो मेरा जिम लुक फॉलो करते हैं, उन्हें मेरे शॉर्ट्स पसंद हैं। ये सुनकर ऐसा लगता है ‘मैं ‘धड़क’ के लिए जानी जाती हूं या जिम लुक्स के लिए। ये थोड़ा अजीब भी लगता है, लेकिन इसके लिए मैं उन्हें ब्लेम नहीं कर सकती क्योंकि ‘धड़क’ के बाद मेरी फोई फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई। अब मेरी कई फिल्में आने वाली हैं उम्मीद है लोग मेरी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। न की मेरे शॉर्ट्स के बारे में।”

जाह्नवी जल्द ही पंकज त्रिपाठी के साथ ‘गुंजन सक्सेना’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो ‘रूही-अफज़ा’, ‘दोस्ताना-2’ और ‘तख्त’ में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

Share.
Exit mobile version