रांची । झारखंड सरकार में मंत्रियों के विभागों का नए सिरे से बंटवारा किया गया है। आज इसकी अधिसूचना जारी की गई है। अस्वस्थ होने के कारण इलाज कराने गए जगरनाथ महतो की वापसी के बाद एक बार फिर उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। नए बनाए गए मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके विभाग के दायित्‍व में निबंधन भी जोड़ा गया है।

मंत्री आलमगीर आलम को संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज विभाग तथा रामेश्वर उरांव को वित्त योजना एवं विकास, वाणिज्य कर, खाद्य सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामलों का मंत्री बनाया गया है। जगन्नाथ महतो के स्वस्थ होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद ही झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की तरफ से मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सलाह से झारखंड के राज्यपाल की तरफ से मंत्रियों के बीच सरकारी विभागों का वितरण करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई।

Share.
Exit mobile version