नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सात महीने बाद दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पूर्व सीएम वीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में शेट्टार ने सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष  बीवाई विजयेंद्र भी उपस्थित रहे. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जगदीश शेट्टार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पार्टी के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हे हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने उन्हे 34,289 वोटों से हराया था.

बता दें कि इससे पहले जगदीश शेट्टार ने पूर्व सीएम वीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष  बीवाई विजयेंद्र के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. भाजपा में वापसी पर जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी ने काफी दायित्व दिए थे. पर कुछ कारणों से मैं कांग्रेस में शामिल हो गया था. उन्होंने कहा कि पिछले आठ-नौ महीनों में काफी चर्चा हुई. बीजेपी के कार्यकर्ता भी चाहते थे कि मैं वापस पार्टी में शामिल हो जाऊं. येदियुरप्पा और विजयेंद्र भी चाहते थे कि मैं बीजेपी में वापस लौटूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस विश्वास के साथ के पार्टी में वापस लौट रहा हूं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG : 246 रन पर सिमट गई इंग्लैंड की पहली पारी, स्पिनरों के जाल में फंसे इंग्लिश खिलाड़ी

Share.
Exit mobile version