नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो नेटिजेन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. आलम ये है कि इसे देखते ही लोग अपने-अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार चुके अरुण गोविल आ नजर रहे हैं. बता दें कि भले ही अरुण गोविल ने स्क्रीन पर राम की भूमिका को निभाया, लेकिन लोग अपने असल जीवन में भी उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. फैंस धार्मिक धारावाहिक रामायण की वजह से उनसे आज भी भावात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ भी देखा जा सकता है. वीडियो में ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल को सामने देख स्वामी जगद्गुरु खुद को रोक नहीं पाते और रोने लगते हैं.
इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को ट्विटर यूजर हर्षा पटेल ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि जब स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य प्रवचन दे रहे होते हैं. तभी अरुण गोविल उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास पहुंचते हैं. हालांकि जैसे ही वह उनके अरुण उनके कदमों में झुकते हैं तो जगद्गुरु उन्हें देख भावुक हो जाते हैं. वह उन्हें गले लगाकर रोने लगते हैं. ऐसा देख वहां मौजूद लोग भी काफी भावुक हो जाते हैं.
बता दें कि अरुण गोविल के साथ ऐसा कई बार हो चुका है. जब लोग उन्हें अपने जीवन में असली राम बनकर उनके सामने भावुक हो गए और उनका पैर छू कर उनका आशिर्वाद लिया. हाल ही में एक एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था एक बुजुर्ग महिला अरुण गोविल को देखकर इतनी भावुक हो जाती हैं कि वह उनके सामने पहले हाथ जोड़कर खड़ी हो जाती है. फिर पैरों को छूकर आशीर्वाद लेती हैं. बुजुर्ग को ऐसा करते हुए अरुण गोविल दुविधा में पड़ जाते हैं.