बोकारो : 12 फरवरी को किए गए आईएएस अधिकारियो के स्थानांतरण पदस्थापन में राज्य सरकार ने आंशिक संशोधन करते हुए जाधव विजया नारायण राव को बोकारो की डीसी बनाया गया है. बता दें कि बोकारो जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को स्थानांतरित करते हुए उन्हें पश्चिम सिंहभूम का उपायुक्त बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. जाधव नारायण राव को पहले पश्चिी सिंहभूम, चाईबासा का डीसी बनाया गया था, कुछ ही देर में इस आदेश को रद्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बेसहारा और लावारिस मरीजों को इलाज में मदद करने वाली पीएलवी अनिता को मिला अवार्ड