Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है और सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का Evaluation अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगा. राज्यभर में मूल्यांकन के लिए कुल 60 केंद्र बनाये गए है. रिजल्ट का प्रकाशन 10 जून तक हो जाएगा. सभी केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा.
10 हजार परीक्षक करेंगे कॉपियों का Evaluation
काउंसिल ने कॉपियों के Evaluation के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. 24 मार्च 2025 को सभी जिलों के ट्रेजरी से उत्तरपुस्तिकाओं को निकाला जायेगा. इस सप्ताह के अंत तक आंसर शीट सभी Evaluation सेंटर पर पहुंच जायेगी. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का Evaluation शुरू हो जाएगा. राज्यभर में कॉपियों के Evaluation के लिए लगभग 10 हजार परीक्षकों का चयन किया जायेगा. सभी परीक्षक Evaluation सेंटर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तरपुस्तिकाओं का Evaluation करेंगे.
कब तक आयेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट
मैट्रिक और इंटर के कॉपियों का Evaluation अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. कॉपियों के Evaluation के बाद मई के अंतिम सप्ताह से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मैट्रिक के अलावा इंटर के तीनों संकाय (साइंस, आर्टस और कॉमर्स) के रिजल्ट 10 जून तक जारी होने की संभावना है. इस बार मैट्रिक और इंटर के लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
Also Read : बिहार जा रही बस से मिली अंग्रेजी शराब की खेप, चार गिरफ्तार