मुंबई। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दफ्तर पहुंची हैं। यहां अधिकारी एक्ट्रेस से कई घंंटों तक पूछताछ कर सकते हैं।
दरअसल, ईओडब्ल्यू ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। बता दें कि उन्हें पहले सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पेशी को लेकर मिले समन पर जैकलीन फर्नांडीस ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल लिखा था, जिसमें उन्होंने सोमवार को पूछताछ टालने का अनुरोध किया था। पुलिस ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद उन्हें फिर नया समन जारी किया गया। इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी।