धनबाद: जिले के पुटकी और आसपास के इलाकों में सियार ने जमकर आतंक मचाया. सियार के हमले में चिरुडीह और परसिया गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, इस दौरान चिरुडीह बस्ती की 52 वर्षीय शांति देवी ने साहस का परिचय दिया और सियार को पकड़कर शोर मचाया, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को मार डाला.
ग्रामीणों ने शांति देवी की मदद से सियार को पकड़ा
घटना के बाद, सभी घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए. घायलों में शांति देवी के अलावा चिरुडीह बस्ती के 52 वर्षीय हीरा ओझा, 55 वर्षीय धीरन रजवार, सोनी कुमारी, परसिया बस्ती के सनातन महतो की 60 वर्षीय मां फुलमनी देवी, मुचीराम महतो की 53 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सभी घायल लोग अपने दैनिक कार्यों और खेती-बाड़ी के लिए जंगल और खेतों में गए थे. इसी दौरान एक सियार ने उन पर हमला कर दिया.
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी लगभग एक महीने पहले इलाके के गोपीनाथडीह बाउरी टोला में सियार ने हमला किया था, जिसमें भागीरथ बाउरी (40), विशाल बाउरी (21) और कृष्णा बाउरी (13) घायल हो गए थे। उस समय भी ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार डाला था.