रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा और इंटर साइंस के नतीजे जारी कर दिया है। मैट्रिक में 95.38% और इंटर में 81.45 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए लगभग 4,33,718 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जबकि 74,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस की परीक्षा दी थी। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रिजल्ट जारी किया. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सुनील कुमार जैक के अध्यक्ष डॉ एके माहतो, जैक उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह और जैक के सचिव एमके सिंह भी मौजूद रहे।
उम्मीदवार jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक करें .