JoharLvie Team
रांची । सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने की दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जैक मैट्रिक की परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल की जा सके। विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। अतिथि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी व सेवानिवृत्त शिक्षकों से 13 दिसंबर तक आवेदन मांगा गया है।
राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत के 31, अंग्रेजी के 27, गणित व विज्ञान के 57, हिन्दी के 38, जीव विज्ञान व रसायन के 41, शारीरिक शिक्षा के 31, इतिहास व नागरिक शास्त्र के 29, भूगोल के 29, अर्थशास्त्र के 27 व एडिशनल सब्जेक्ट के 21 शिक्षकों की कमी है। इसके आलोक में विभाग की ओर से अतिथि शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वे तीन माह तक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे। इन्हें बेहतर तरीके से मैट्रिक की परीक्षा की विषयवार तैयारी कराएंगे। अतिथि शिक्षकों को विषयवार पढ़ाने के लिए 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय के रुप में प्रदान किया जाएगा।