रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की स्क्रूटनी शुरू कर दी है. इस संबंध में जैक ने अधिसूचना जारी कर दी है. स्क्रूटनी के लिए छात्रों से 17 मई तक आवेदन लिये जायेंगे. मैट्रिक के छात्रों को स्क्रूटनी के लिए 450 रुपये, जबकि इंटर के छात्रों को इसके लिए 750 रुपये देने होंगे.

बता दें कि JAC ने 30 अप्रैल को मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था. अगर छात्रों को रिजल्ट में अंकों को लेकर कोई आपत्ति है तो वे स्क्रूटनी के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानिए क्या है स्क्रूटनी

स्क्रूटनी में वे प्रश्न शामिल होते हैं जिनकी गणना रिजल्ट में नहीं की गयी हो या गलती से उनका मूल्यांकन कर दिया गया हो. फिर अंकों का मूल्यांकन करते समय अंकों के योग में कुछ गलती हो गई होगी. इसके अलावा यदि रिजल्ट में अंक गिनते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उस त्रुटि को सुधारा जाता है.

इसे भी पढ़ें: Panchayat 3 : इस दिन मिलेंगे ‘सचिव जी’, पंचायत-3 की रिलीज डेट आयी सामने

इसे भी पढ़ें: धनबाद में मछली कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

Share.
Exit mobile version