रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी। पहले दिन मैट्रिक और इंटर में वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी। CBSE की तर्ज पर दोनों परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएगी। फर्स्ट टर्म की परीक्षा OMR शीट और सेकेंड टर्म की लिखित ली जाएगी। दोनों टर्म की परीक्षाएं एक साथ चलेगी। मैट्रिक में फर्स्ट टर्म की परीक्षा सुबह 9.45 से 11.20 बजे और सेकेंड टर्म की परीक्षा दिन के 11.25 से 1.05 बजे तक होगी।
वहीं, इंटर फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिन के 2 बजे से 3.35 बजे तक और सेकेंड टर्म की दिन के 3.40 से 5.20 बजे तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल व इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी। JAC सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक का एक मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। जबकि इंटर का 28 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। संबंधित स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर वितरण किया जाएगा।
वहीं मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 अप्रैल से 5 मई तक संबंधित विद्यालय में और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 मार्च से 22 मार्च तक होगी। मैट्रिक और इंटर में स्कूल स्तर पर इंटरनल एसेसमेंट होगा। इसमें मिले अंक को ऑनलाइन पोस्टिंग की जाएगी। मैट्रिक का 27 अप्रैल से 6 मई व इंटर की 4 मार्च से 23 मार्च तक ऑनलाइन पोस्टिंग होगी।