रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के समय सारिणी में  बदलाव किया है. मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को एक पाली की परीक्षा में मिलने वाला पांच मिनट का ब्रेक अब नहीं मिलेगा. एक पाली की परीक्षा लगातार 3:15 घंटे की होगी. इस बाबत झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी सूचना शनिवार को जारी कर दी.

सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक पहली पाली की लिखित परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. इसमें दो बजे से 5:15 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. पूर्व में ओएमआर शीट की परीक्षा के आधार पर शिड्यूल जारी किया गया था, जिसमें एक पाली की परीक्षा के बीच में पांच मिनट का ब्रेक निर्धारित था. अब जब ओएमआर शीट पर परीक्षा का आयोजन नहीं होना है तो पांच मिनट के ब्रेक को हटा दिया गया है और लगातार 3:15 घंटे की परीक्षा होगी. जैक ने स्पष्ट किया है कि 2024 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित होंगी. मैट्रिक की परीक्षा का संचालन प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन 24 पेज की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से होगी.

परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, 50 प्रतिशत अंकों के लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन होंगे. बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे. छात्र- छात्राओं को उत्तरपुस्तिका में प्रश्न संख्या के साथ-साथ उसके उत्तर (ए, बी, सी या डी) लिखना होगा और विकल्प में दिए सही उत्तर को लिखना होगा. आपको बता दें कि छह फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version