रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक, आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी हैं. आयोग ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिसमें बताया गया हैं कि बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तारीख 27 से 31 दिसंबर तक रखी गई हैं.
अगर आप आठवीं कक्षा के छात्र हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो आपको 28 दिसंबर तक आवेदन करना होगा, क्योंकि इसके बाद आयोग दूसरा मौका नहीं देगा. इसके अलावा, आकांक्षा प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र भी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी. साथ ही, रहने और खाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इस योजना के तहत प्रत्येक जिले से 40-40 छात्रों का चयन किया जाएगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा तिथियों का ऐलान
इसके अलावा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और आठवीं, नौवीं कक्षा की परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी हैं. दोनों बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को समाप्त होंगी. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले दिन यानी 11 फरवरी को छात्रों को वोकेशनल सब्जेक्ट्स के पेपर का सामना करना होगा.
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Also Read : झारखंड में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू, शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश