रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र http://jacresults.com या http://jac.jharhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा झारखंड बोर्ड आज या कल कभी भी 8वीं रिजल्ट  भी घोषित कर सकता है. उम्मीदवार रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे.

पिछले साल जैक बोर्ड 9वीं का ओवरऑल रिजल्ट 97.83 फीसदी रहा था. कोडराम का रिजल्ट 99.452 फीसदी के साथ सबसे अच्छा रहा. 99.062 फीसदी रिजल्ट के साथ हजारीबाग दूसरे और सिंहभूम तीसरे स्थान पर रहा. सिंहभूम में 99.062 फीसदी बच्चे पास हुए. अगर हम जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल 98.15 फीसदी छात्र पास हुए थे. 368402 छात्रों ने 11वीं की परीक्षा दी थी.

8वीं की परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए जैक एक विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. पिछले साल झारखंड बोर्ड 8वीं में 94.94 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. परीक्षा में 5,43,164 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 5,15,688 सफल हुए. इस बार झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए कक्षा 8वीं का प्रश्न बैंक और उत्तर कुंजी जारी किया था. कक्षा 8वीं के सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान एवं उर्दू विषयों का प्रश्न बैंक सह उत्तर पुस्तिका जारी किया गया. इससे छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी करना बहुत आसान हो गया.

Share.
Exit mobile version