रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव चतरा जिला के इटखोरी में तीन दिनों तक चलेगा जिसका आज मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किसुन दास के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इटखोरी महोत्सव का इस बार दसवां वर्षगांठ है. महोत्सव 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलेगा.
बता दें कि महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज दोपहर के 1 बजे हेलीकॉप्टर से इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव स्थल पहुंचेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव में भारतीय और झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से ओत-प्रोत होगा. इसमें भक्तिमय एवं संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पहले दिन प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह कार्यक्रम पेश करेंगे. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इटखोरी की छात्राएं भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखायेंगी. कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महोत्सव के दौरान आमजनों की सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतेजामात किए गए हैं.