रांची : मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. सोमवार एवं मंगलवार को सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से पार रहा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. कई जिलों का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग से एक अपडेट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में 14 मार्च से बादल छायेंगे. 16 मार्च से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

16 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 17 मार्च को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इस दिन राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इससे पूर्व 13 मार्च से आकाश में बादल आ सकते हैं. बादल आने के बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. राजधानी रांची का आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : सीएम चंपाई सोरेन रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आज करेंगे बैठक

 

Share.
Exit mobile version