रांची : राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों का मौसम बदल रहा है. कोहरे और धुंध का असर भी दिख रहा है. हालांकि, राजधानी में आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा. नये साल का स्वागत खुली धूप में हुआ. हालांकि, पहाड़ों से आनेवाली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. इससे राज्य के सभी जिलों के तापमान में गिरावट आयी है. राजधानी के शहरी क्षेत्र का तापमान भी 10 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया. पलामू प्रमंडल में सोमवार सुबह से ही बादल छा गये हैं. दोपहर में हल्की धूप दिखी है.

राजधानी रांची में मंगलवार से बादल छाये रहने का अनुमान है. तीन जनवरी से सात जनवरी तक राजधानी में हल्के दर्जे की बारिश का अनुमान है. 2 जनवरी को सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा जबकि आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, 3 से 5 जनवरी तक राजधानी रांची के अलावे, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला व खूंटी के अलावे उत्तर पश्चिमी हिस्से में कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे और वर्षा होने की संभावना है. वर्षा के बाद पूरे राज्य का तापमान एक बार फिर गिरेगा और कनकनी बढ़ेगी.

 

Share.
Exit mobile version