रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में दिखा. राजधानी रांची में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक राजधानी के साथ कई जिलों में धुंध पड़ सकती है. कोल्हान व संताल में इसका विशेष असर रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले दो दिनों से बादल छाये रहने के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि के आसपास रहा. आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और दोपहर में हल्की बारिश की संभावना है. रांची में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.