देवघर: झारखंड के बाबा नगरी में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी ने एक शादी को पहले ही तोड़ दिया. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पेड़ा नगरी घोरमारा में रविवार रात एक शादी हो रही थी, लेकिन ठंड की वजह से यह शादी अनहोनी में बदल गई. दूल्हा अचानक बेहोश हो गया और दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया, जिसके बाद बारात बैरंग लौट गई.
खुले आसमान के नीचे हो रही थीं शादी की रस्में
सुखाड़ी मंडल गार्डन कैंपस में दोनों परिवारों की सहमति से शादी की रस्में शुरू हुई थीं. बारात पूरे जोश-खरोश के साथ पहुंची और वरमाला की रस्म भी संपन्न हुई. लेकिन ठंड के कारण शादी का मंडप और वरमाला का मंच खुले आसमान के नीचे बनाए गए थे. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे थे, तभी अचानक दूल्हा ठंड के कारण कंपकंपाते हुए बेहोश हो गया.
दूल्हे को ठंड से राहत देने वाले इंजेक्शन लगे
शादी की रस्म शुरू होते ही दूल्हा बेहोश हो गया. परिजनों ने तुरंत उसे कमरे में ले जाकर हाथ-पैर रगड़े और फिर एक कंपाउंडर को बुलाया. दूल्हे को स्लाइन और ठंड से राहत देने वाले इंजेक्शन दिए गए. करीब डेढ़ घंटे बाद दूल्हा सामान्य हुआ, लेकिन जैसे ही वह शादी के मंडप में वापस बैठने को तैयार हुआ, दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. उसने कहा कि दूल्हे को कोई बीमारी हो सकती है, इसलिए वह उससे शादी नहीं करेगी. इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मामला सुबह 5 बजे तक चलता रहा.
पुलिस के लाख समझाने पर भी नहीं बनी बात
सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. सुबह के 8 बजे तक स्थिति नहीं सुधरी, जिसके बाद वर पक्ष बारात लेकर घोरमारा बाजार वापस लौट गया, जबकि दुल्हन का परिवार भागलपुर लौट गया.
कंपाउंडर ने बताया दूल्हा के बेहोश होने का कारण
इलाज करने वाले कंपाउंडर ने बताया कि दूल्हा सुबह से उपवास पर था और ठंड के कारण वह बेहोश हो गया. यह घटना बताती है कि सर्दी के मौसम में खुले स्थान पर शादी की रस्में गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती हैं. इस तरह कड़ाके की ठंड और एक दूल्हे की तबीयत खराब होने के कारण एक शादी का सपना टूट गया और दोनों परिवार अपने-अपने घर बैरंग लौट गए.
Also Read: बर्फीली हवाओं का सितम, रांची समेत पूरे झारखंड में ठंड का कहर, जानें कब मिलेगी राहत