Ranchi : CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड राज्य सरकार ने तकनीकी और डिजिटल क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य के नामकुम, रांची में स्थित अत्याधुनिक आईटी टावर परियोजना को डिजिटल युग की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है. इस पहल का उद्देश्य न केवल राज्य को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाना है, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करना है.
CM हेमन्त सोरेन ने इस परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईटी टावर झारखण्ड के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार का एक नया द्वार खोलेगा. यह परियोजना राज्य को तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनने में मदद करेगी और प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
यह आईटी टावर झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA) की देखरेख में विकसित किया गया है और यह तकनीकी तथा डिजिटल व्यवसायों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा. आईटी टावर की संरचना G+5 फ्लोर की है, और इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 40,000 वर्ग फीट है.
🚀 Exciting News! #Jharkhand is on the rise with the launch of a new IT Tower in the heart of Ranchi!
🏢 With 40,000 sq ft of world-class infrastructure, we’re ready to welcome IT companies to our vibrant state.
🌐 Our talented IT workforce is known across the globe, and now… pic.twitter.com/Uktgjdp4AN
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 10, 2025
30 वर्षों के पट्टे का प्रावधान
आईटी टावर के दीर्घकालिक पट्टे (30 वर्षों के लिए) के लिए झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA), रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रतिष्ठित संगठनों और योग्य IT/ITES क्षेत्र की संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है.
इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आईटी टावर ना केवल रांची, बल्कि पूरे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.
Also Read : प्रयागराज की बेटी ने 13000 फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा, देखें VEDIO