जमशेदपुर : स्क्रैप व्यवसायी विक्की भालोटिया के आवास, कार्यालय समेत जमशेदपुर में सात जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. जुगसलाई के फिरंगी चौक के निकट विक्की भालोटिया के आवास और नया बाजार स्थित कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारी ने दबिश देते हुए सुबह से ही छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा कि बोकारो के एक व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन में कर चोरी की बात सामने आयी है. इनकम टैक्स की टीम लेनदेन व खरीद बिक्री से संबंधित सारे दस्तावेज को अधिकारी खंगालने में जुटे हुए हैं.

बताते चलें कि विक्की भोलटिया के खिलाफ पहले भी बंगाल पुलिस कार्रवाई करते हुए पिछले वर्ष 15 दिसंबर गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमे डेढ़ करोड़ रुपए के फर्जी बिल के मामले में बोकारो के अंकित मित्तल ने दुर्गापुर थाना में केस दर्ज कराया था. जिसके तीन बाद बाद ही विक्की को जमानत मिल गई थी. और जेल से छूटकर जमशेदपुर आ गये थे.

इसे भी पढ़ें: पंकज मिश्रा सहित आठ लोगों के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, अवैध खनन से जुड़ा है मामला

Share.
Exit mobile version