धनबाद: धनबाद व बोकारो जिले में कोयला से जुड़े कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में भारी मात्रा में कैश एवं दस्तावेज बरामद किया गया है. बुधवार के अहले सुबह से धनबाद के करीब 15 स्थान पर और बोकारो के भी कई स्थानों पर रेड कर रही है. सूत्रों की माने तो धनबाद के चर्चित कोयला व्यापारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकानों पर विशेष रूप से छापेमारी चल रही है. दीपक पोद्दार के होटल वेडलॉक ग्रीन में भी छापेमारी चल रही है. वहीं धनबाद पुराना बाजार टिकिया पड़ा स्थित कोयला कारोबारी अनिल गोयल के आवास और कार्यालय व उनके भाई के होटल में भी रेड जारी है. इसके अलावा शास्त्री नगर स्थित राणा जनार्दन सिंह व दीपक पोद्दार के जोड़ा फाटक स्थित आवास गोदाम और फैक्ट्री में भी छापेमारी चल रही है. बोकारो में वसुंधरा इंडस्ट्रीज कैंपस में आईटी की छापेमारी चल रही है. मामला टैक्स चोरी का बताया जा रहा है. फिलहाल आईटी के कोई भी पदाधिकारी किसी भी तरह का बयान देने से कतरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिट एंड रन मामलों को डीसी व एसपी ने किया चिन्हित, आवेदनकर्ता को सौंपा दो लाख रुपए का चेक