गिरिडीह। इनकम टैक्स की टीम ने बीते 15 दिनों के अंदर जिले के दूसरे बड़े औद्यौगिक प्रतिष्ठान पर छापा मारा है। लौह इंडस्ट्री से जुड़े फैक्ट्रियों और उनके दफ्तर को खंगाल रही है। विभाग ने इस बार मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील, लाल फेरो में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के आयकर अधिकारी और कर्मी शामिल हैं। बताया जाता है कि सुबह 7 बजे ही इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मी इन फैक्ट्रियों में पहुंचे और गेट को बंद कर कागजात खंगालने में जुट गए हैं टीम ने एक साथ इन फैक्ट्रियों और गिरिडीह शहर में अवस्थित कार्यालय औक दफ्तर में छापा मारा है.
इस दौरान छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों व कर्मियों ने मीडिया को जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर को आयकर की टीम ने बालमुकुंद ग्रुप में छापेमारी की थी. यहां तीन से चार दिनों तक छापेमारी चली थी, जिसमें कई तरह की जानकारी विभाग को मिली थी.