धनबाद : कोयलांचल में आईटी की टीम बुधवार से कोयला व्यवसायी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में बुधवार को आईटी को 3 करोड़ नगद मिले थे, जबकि गुरुवार की छापेमारी के दौरान आईटी टीम को 5 करोड़ नगद और 18 से 20 करोड़ के जेवरात हाथ लगे हैं. साथ ही छापेमारी के क्रम में 300 करोड़ का अवैध निवेश की भी जानकारी हाथ लगी है, जिसमें पता चला है कि 200 करोड़ दीपक पोद्दार और 100 करोड़ अनिल गोयल ने किया है.

यह IT की रेड 41 करोड़ टैक्स चोरी को लेकर की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के तीसरे दिन शुक्रवार को भी आईटी की रेड दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक आवास में जारी है. दीपक पोद्दार के आवास और होटल वेडलोक गोविंदपुर, हार्डकोक भट्टा में छापेमारी जारी है. छापेमारी में नगद, जेवर और अहम कागजात जब्त किए गये हैं.

Share.
Exit mobile version