रांची : झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारी आयकर विभाग (आईटी) के रडार पर हैं. आईटी की टीम ने 4 राज्यों में लगभग 56 ठिकानों पर छापेमारी की है. पूरी रात धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल एंड ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी चली. धनबाद में आज दूसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आईटी की टीम को छापेमारी के दौरान धनबाद में अनिल अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल एंड ग्रुप के ठिकानों से 2 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ. सभी ठिकानों से भारी मात्रा में कोयले की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. आईटी की टीम हर उस जगह की तलाशी कर रही है, जहां रुपए मिलने की संभावना है.
आयकर विभाग को अनुमान है कि इस ग्रुप ने भारी मात्रा में आयकर की चोरी की है. फिलहाल, आयकर विभाग की छापेमारी अब भी जारी है. पूरी कारवाई अगले दो-तीन दिनों तक चल सकती है. हालांकि, आईटी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. छापेमारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
बता दें कि बीते बुधवार की सुबह करीब 8 बजे से धनबाद कोयला कारोबारी अनिल गोयल समेत छह कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आईटी की टीम कोयला कारोबारियों के यहां अहले सुबह 6 बजे पहुंचे थे और छापेमारी सुबह 8 बजे से शुरू की गई थी. बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, रमेश गोयल, राणा रंजित सिंह, सब्बीर आलम, सुरेश चौधरी इसके अलावे कई लोगों के ठिकानों पर एक साथ आज भी आईटी की छापेमारी चल रही है. वहीं, बोकारो के वसुधा उद्योग में भी IT की रेड पड़ी.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.