दुमका। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के होटल, रिसोर्ट समेत अन्य ठिकानों पर दूसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी है। दुमका और देवघर में मैहर होटल व मैहर रिसोर्ट और जय भवानी इंटरप्राइजेज में यह कार्रवाई चल रही है। आईटी की 14 सदस्यीय टीम छापेमारी पूरी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार टीम कारोबारी के होटल-रिसोर्ट के कागजातों को खंगाल रही है। आईटी सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर यह आईटी का सर्वे है। कारोबारी योगेंद्र पर ईडी की नजर भी बनी हुई है। ईडी योगेंद्र तिवारी की हर गतिविधियों पर ध्यान रखी है।