रांची: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी शुक्रवार को खत्म हो गयी. सारे अधिकारी व धीरज साहू के आवास पर तैनात सीआईएसएफ के जवान भी आवास से बाहर निकल गये. बता दें कि पिछले छह दिसंबर से रांची समेत लोहरदगा व ओड़िशा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी. शुक्रवार को दसवें दिन यह छापेमारी खत्म हुई है.
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने 6 दिसंबर को धीरज साहू के लोहरदगा, रांची और ओडिशा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 7 दिसंबर को धीरज साहू के ओडिशा के आवास से 30 अलमारियां मिली, जिसमें नोट भरे थे. वहीं, 8 दिसंबर को धीरज साहू के घर से नोटों से भरे 156 बैग्स बरामद किए गए थे. वहीं 12 दिसंबर की देर शाम जियो सर्विलांस सिस्टम के जरिए आईटी टीम के अधिकारियों ने धीरज साहू के पूरे परिसर को खंगाला था. सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग ठिकानों से रेड में आईटी के अधिकारियों द्वारा लगभग 350 करोड़ की नगद राशि बरामद कर ली गई है. हालांकि कितनी कैश की बरामदगी हुई है इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: वंदना दादेल 16 से अवकाश पर, अजय सिंह को कैबिनेट सचिव का अतिरिक्त प्रभार