रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में काफी संख्या में मरीज आते है. जहां पर इलाज के दौरान मरीजों की मौत भी हो जाती है. ऐसी स्थिति में उनका डेथ सर्टफिकेट रिम्स से ही जारी किया जाता है. लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब किसी भी व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट लेना आसान नहीं होगा. मृतक के पति-पत्नी के अलावा केवल अधिकृत व्यक्ति ही सर्टिफिकेट रिसीव कर सकेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं इसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है जिससे कि डेथ सर्टिफिकेट गलत हाथों में न चला जाए.
सर्टिफिकेट के लिए आवेदन देने के बाद कागजात की स्क्रूटनी की जाती है. जिसमें कागजात सही पाए जाने पर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है. परिजनों को उसकी खुद से जांच करने को कहा गया है. अगर सर्टिफिकेट में कोई गड़बड़ी हो तो सुधार के लिए दो दिनों के अंदर आवेदन कर सकते है. सुधार के बाद संबंधित व्यक्ति को सूचना दे दी जाएगी.
रिम्स के पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में ही इसके लिए काउंटर बनाया गया है. जहां पर मृतक के परिजन कागजात के साथ आवेदन जमा कर सकते है. इसके अलावा बर्थ सर्टिफिकेट और एलआईसी के लिए भी इसी काउंटर से आवेदन कर सकते है. परिजनों को राहत देने के उद्देश्य से इस काउंटर को शुरू किया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सर्टिफिकेट बन जाने की सूचना परिजनों को एसएमएस के माध्यम से दी जाए. इसके बाद ही परिजन सर्टिफिकेट लेने के लिए आएंगे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.