रांची। यूं अचानक चला जाना मन को आहत कर गया… रिश्तेदार समेत रांची के पत्रकारों के मुंह पर आज यह शब्द है। झारखंड के नामचीन पत्रकारों में एक आकाश भार्गव अब इस दुनिया मे नहीं रहे। दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। आकाश भार्गव के मौत की खबर ने राजधानी के पत्रकारों को झकझोर दिया है। आकाश अपराध के हर खबरों पर इस तरह पकड़ बनाये हुए थे कि छोटी से छोटी जानकारी भी उनके पास भाग कर आती थी।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सांसद संजय सेठ आकाश भार्गव के परिजनों से मिलने दिल्ली स्थित अस्पताल पहुंचे थे। जहाँ पर सांसद ने जानकारी लेने के बाद बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल हेल्थ विभाग को निर्देश दिया था।