रांची: रांची नगर निगम के साथ मिलकर गेल ने झिरी कचरा डंपिंग यार्ड में गैस प्लांट का निर्माण कराया है. जिसके लिए हर दिन 150 टन गीले कचरे की जरूरत है. लेकिन रांची नगर निगम 50 टन भी गीला कचरा एजेंसी को नहीं दे पा रहा है. अब रांची नगर निगम ने पहले 50 टन गीला कचरा हर दिन देने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में 48 टीमें गठित की गई है. अब देखना होगा कि रांची नगर निगम इस टारगेट को कैसे पूरा कर पाता है. बता दें कि गैस प्लांट में ट्रायल शुरू हो चुका है. जिसके लिए गीला कचरा निगम उपलब्ध करा रहा है.

शहर में बल्क वेस्ट जेनरेटर चिन्हित

नगर निगम ने शहर में बल्क में कचरा जेनरेट करने वालों को चिन्हित किया है. जिसमें शहर के 400 से अधिक संस्थान व प्रतिष्ठान है जहां से भारी मात्रा में कचरा निकलता है. अब इन वेस्ट जेनरेटर्स को भी गीला और सूखा कचरा अलग करने को कहा गया है. जिससे कि गेल के गैस प्लांट को पर्याप्त मात्रा में गीला कचरा उपलब्ध कराया जा सके. वहीं सुपरवाइजरों को भी अपने स्तर से यह सुनिश्चत करने को कहा गया है कि वे लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने को लेकर जागरूक करे. जिससे कि हर दिन गीले कचरे का उठाव किया जा सके.

Share.
Exit mobile version