रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को ही उनके बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि इन्हें बेल नहीं मिली और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दुर्गा पूजा के बाद की तारीख दी है.
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में पूजा सिंघल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया. रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में पूजा सिंघल का इको टेस्ट किया गया है. फिलहाल उसकी तबीयत की पूरी जांच डॉक्टर कर रहे हैं. पूजा सिंघल के रिम्स में आने की सूचना कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार को भी दी गई. वहीं सीनियर रेसिडेंट चिकित्सक रजनीश कुमार सहित अन्य चिकित्सक पूजा सिंघल का इलाज कर रहे हैं.