Joharlive Desk

बंगलूरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) पांच मार्च को जियो इमेजिंग सेटेलाइट जीआईसैट-1 लॉन्च करेगा। इसरो ने बताया कि यह सेटेलाइट जीएसएलवी-एफ10 से भेजा जाएगा।
इसरो ने कहा कि इसका प्रक्षेपण मौसम की स्थिति को देखते हुए पांच मार्च को 5:43 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने की तैयारी है। उसका कहना है कि 2,275 किलोग्राम वजनी जीआईसैट-1 एक अत्याधुनिक तेजी से धरती का अवलोकन करने वाला उपग्रह है, जिसे भूसमकालीन स्थानांतरण कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version