Prayagraj : संगम नगरी प्रयागराज में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, महाकुंभ 2025, धूमधाम से चल रहा है. अब तक लगभग 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस विशाल आयोजन की भव्यता को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सैटेलाइट के माध्यम से कैद किया है.
ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), हैदराबाद द्वारा ली गई इन सैटेलाइट तस्वीरों में महाकुंभ के आयोजन स्थल की अनोखी झलक दिखाई देती है. त्रिवेणी संगम के पास बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे और टेंट सिटी की तस्वीरें अंतरिक्ष से ली गई हैं, जो महाकुंभ की भव्यता को दर्शाती हैं.
#ISRO‘s EOS-04 satellite captured detailed images of the ongoing #MahaKumbhMela2025 in #Prayagraj.
The images reveal extensive infrastructure like tent cities and pontoon bridges.
Details 🔗 https://t.co/UP3hzU5FVY#MahaKumbh pic.twitter.com/dMlKHDmaj7
— The Times Of India (@timesofindia) January 22, 2025
इन तस्वीरों को EOS-04 (RISAT-1A) C बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा लिया गया है, जो इस क्षेत्र में एक अद्वितीय निगरानी करता है. ISRO के अनुसार, इन सैटेलाइट तस्वीरों से महाकुंभ मेला 2025 के लिए तैयार किए गए बुनियादी ढांचे की विस्तार से जानकारी मिलती है, जिसमें पीपा पुल, सहायक सड़कें और टेंट सिटी का विवरण भी शामिल है.
इससे पहले और बाद की टाइम सीरीज तस्वीरों ने महाकुंभ नगर में बुनियादी ढांचे की बदलती तस्वीर को भी दिखाया है, जो मेले की तैयारी के दौरान किए गए कार्यों को स्पष्ट करती हैं.
महाकुंभ 2025 का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है और यह भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अद्वितीय प्रतीक है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आते हैं. ISRO की इन सैटेलाइट तस्वीरों से इस भव्य आयोजन की विशालता और महत्व को वैश्विक स्तर पर दिखाने में मदद मिल रही है.
Also Read : नोटों की गड्डियों पर सोता था बिहार का ये DEO, विजिलेंस की रेड में खुला राज
Also Read : बिहार के इस थाने में बार डांसर के साथ हुई श’राब पार्टी, फिर जो हुआ… जानिये
Also Read : CHILD TRAFFICKING रैकेट का भंडाफोड़, चार को पुलिस ने दबोचा
Also Read : राजेंद्र सेतु पर आवागमन बंद, 26 जनवरी के समारोह के लिए ट्रैफिक प्लान जारी