यरुशलम : इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा है कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद के एक भूमिगत परिसर पर हवाई हमला किया. उसने कहा है कि इस साइट का इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहाद आंदोलनों के सदस्यों द्वारा किया जाता था.
इसे भी पढ़ें : तेजस्वी हमारा बच्चा, सबकुछ है…नीतीश के बयान पर आया लालू का रिएक्शन, बिहार के सीएम को कह दी यह बात
डिफेंस फोर्स ने कही ये बात
आईडीएफ ने कहा, “आईडीएफ और आईएसए (इज़रायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी) ने इस हमले को अंजाम दिया. आईडीएफ ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में एक भूमिगत आतंकी परिसर पर हवाई हमला किया. मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के गुर्गे रहते थे और इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए करते थे.” आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “ मस्जिद का उपयोग आतंकवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने और उसको अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया जाता था.”
इसे भी पढ़ें : CWC2023 : आज अजेय योद्धाओं की टक्कर, भारत या न्यूजीलैंड किसका रुकेगा विजय रथ!