नई दिल्ली: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की तत्काल बैठक बुलाई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए.
भारत पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा
बैठक में पश्चिम एशिया में उभरते संकट पर गहन चर्चा की गई. विशेष रूप से इजरायल पर ईरानी हमले के मुद्दे पर विस्तार से बात की गई. समिति ने पश्चिम एशिया के मौजूदा घटनाक्रम को चिंताजनक बताया और ईंधन समेत अन्य उत्पादों की आपूर्ति पर पड़ने वाले असर पर भी विचार-विमर्श किया.
कूटनीति की अपील
भारत ने सभी संबंधित पक्षों से तत्काल कूटनीति और बातचीत के माध्यम से समस्याओं को सुलझाने की अपील की है, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके. इस बैठक से स्पष्ट है कि भारत पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है.
Also Read: IsraelHizbullahWar : हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन भी मारा गया, इजरायल ने किया काम तमाम