Tel Aviv : इजरायली कैबिनेट ने शनिवार को हमास के साथ युद्धविराम (ceasefire) और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दे दी. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इस समझौते को 24-8 के वोट से अनुमोदित किया गया और यह रविवार से लागू होगा. यह समझौता गाजा में युद्धविराम के पहले चरण की शुरुआत करेगा, साथ ही इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त करेगा.
33 इजरायली बंधकों की रिहाई की तैयारी
इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम पर समझौते को मंजूरी दी थी. सरकार ने 33 इजरायली बंधकों के परिवारों को सूचित किया है कि वे गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण में मुक्त होने की उम्मीद रखते हैं.
गाजा पर हमले में 116 लोगों की मौत
गाजा युद्ध में अब तक लगभग 47,000 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को इजरायल के गाजा पर किए गए हमले में 116 लोग मारे गए, जिनमें 60 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. समझौते के तहत पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से ऊपर के लोग होंगे.
हमास ने समझौते का समर्थन किया
हमास ने कहा कि गाजा में युद्धविराम की राह में कोई भी बाधा नहीं रही है और उसने इस समझौते को स्वीकार कर लिया है. पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं, बच्चों और 19 वर्ष से कम आयु के युवाओं को रिहा करेगा.
दक्षिणपंथी दलों का विरोध
इस समझौते के खिलाफ दक्षिणपंथी दलों ने चेतावनी दी है कि यदि युद्धविराम लागू हुआ, तो वे सरकार से अलग हो सकते हैं. आंतरिक सुरक्षा मंत्री इत्मार बेन गिविर और वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने अपनी असहमति जताई है. हालांकि, मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य इस समझौते के पक्ष में हैं.
रिहा होने वालों की देखभाल के लिए अस्पताल तैयार
गाजा से रिहा होने वाले इजरायली और अन्य देशों के नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए इजरायल के छह अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं. इजरायली चिकित्सा निदेशालय के प्रमुख डा. हेगर मिजराही ने कहा कि बंधकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक करना समय ले सकता है, क्योंकि उन्हें कठिन परिस्थितियों में रखा गया था. इजरायली बंधकों के परिवारों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की है कि वे बंधकों की रिहाई प्रक्रिया को जल्द पूरा करें, जिससे उनके प्रियजन सुरक्षित घर लौट सकें.
Also Read: 40 साल में पहली बार अमेरिकी प्रेसिडेंट का शपथ ग्रहण समारोह स्थल बदला, बोले डोनाल्ड ट्रंप