बेरूत: इजरायल की रक्षा सेना (आईडीएफ) ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद संभावित उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सफीद्दीन को बेरूत के दहिय उपनगर में मार गिराया है. हालांकि, हाशिम की मौत पर हिजबुल्लाह की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हिजबुल्लाह की राजनीतिक गतिविधियां देखता था
- आतंकवादी घोषित: अमेरिका ने 2017 में हाशिम को आतंकवादी घोषित किया था.
- राजनीतिक गतिविधियों पर नजर: वह हिजबुल्लाह की राजनीतिक गतिविधियों की निगरानी करता था.
- हमास नेटवर्क का प्रमुख: इस हमले में हमास नेटवर्क के प्रमुख जाही यासर को भी मार दिया गया.
खुद को समझता था पैगंबर
हाशिम सफीद्दीन ने खुद को पैगंबर मुहम्मद का वंशज मानते हुए अपने नेता के रूप में एक महत्वपूर्ण स्थान स्थापित किया था. इस घटना ने मध्य पूर्व में स्थिति को और जटिल बना दिया है, और इजरायल तथा हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है.
Also Read: Weather Update : दुर्गा पूजा में मौसम रहेगा बेरहम, रांची में आज से फिर शुरू हो रहा बारिश का दौर