Israel-Hezbollah War : सोमवार को इजराइल ने लेबनान में एक भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 490 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें 90 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह हमला वर्ष 2006 के इजराइल-हिज्बुल्ला युद्ध के बाद सबसे घातक है.

हजारों लेबनानी नागरिक कर गए पलायन

इजराइल की सेना ने हिज्बुल्ला के खिलाफ व्यापक हवाई हमले के तहत दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी. हजारों लेबनानी नागरिक दक्षिण से पलायन करने लगे, जिससे दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से बेरूत जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं समेत 492 लोग मारे गए और 1,645 लोग घायल हुए.

यह हमला उस समय हुआ है जब देश अभी पिछले सप्ताह हुए संचार उपकरणों पर घातक हमले के प्रभाव से उबरने की कोशिश कर रहा था. यह स्थिति लेबनान में संकट को और बढ़ा रही है.

Also Read: यूपी में फिर एनकाउंटर, इस बार चलती ट्रेन से आरपीएफ कांस्टेबलों को फेंकने वाला बदमाश ढेर

Share.
Exit mobile version