लॉस एंजिल्स : इजरायली-फिलिस्तीनी हिंसा में अब हॉलीवुड हस्तियों की भी एंट्री हो गई है. हॉलीवुड की इन हस्तियों ने यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को एक खुला पत्र लिखा है. इसमें इजरायल-फिलिस्तीन की बढ़ती हिंसा को रोकने में मदद करने का आह्वान किया गया है. पत्र में कहा गया है कि हम चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आप एक और जान जाने से पहले गाजा और इज़रायल में तत्काल तनाव कम करने और युद्धविराम का आह्वान करें. यह पत्र हाई-प्रोफाइल हॉलीवुड सितारों, कलाकारों, मशहूर हस्तियों और राजनीतिक अधिवक्ताओं के गठबंधन आर्टिस्ट4सीजफायर द्वारा जारी किया गया. खबर लिखे जाने तक इस खुले पत्र पर 95 मशहूर हस्तियों ने हस्ताक्षर कर दिए थे.

इसे भी पढ़ें : बाइक पर देर रात निकले डीसी-एसएसपी, पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था का लिया जायजा

क्या है खुले पत्र में

पत्र में कहा गया है कि सभी जीवन पवित्र हैं, चाहे आस्था या जातीयता कुछ भी हो. हम फ़िलिस्तीनी और इज़रायली नागरिकों की हत्या की निंदा करते हैं.’ पत्र में कहा गया, ‘मानवीय सहायता को उन तक पहुंचने की अनुमति दी जानी चाहिए.’ पत्र में यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर के हवाले से कहा गया ‘हवाई हमलों और सभी आपूर्ति मार्गों में कटौती के बाद, गाजा में बच्चों और परिवारों के पास भोजन, पानी, बिजली, दवा और अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंच व्यावहारिक रूप से खत्म हो गई है.’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों को उम्मीद है कि जो बाइडेन को उनका पत्र तत्काल मानवीय कार्रवाई के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड कप: भारत ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

Share.
Exit mobile version