Israel Iran War : इजरायल ने आज यानी 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी की है, जिसमें राजधानी तेहरान और उसके आसपास के शहर शामिल हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस हमले की पुष्टि की है, जो ईरान द्वारा महीनों से किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है.
IDF ने हमले को लेकर कही ये बात
IDF ने एक बयान में कहा, “ईरान शासन द्वारा इजरायल के खिलाफ लगातार हमलों के जवाब में, हम वर्तमान में ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं. 7 अक्टूबर से ईरान के प्रतिनिधियों ने इजरायल पर हमले किए हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं. अन्य संप्रभु देशों की तरह, इजरायल को भी अपनी सुरक्षा का अधिकार है.”
https://x.com/IDF/status/1850016881924526179
एक्स पर साझा किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में, इजरायल के जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी और वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार ने कैंप राबिन में इस अभियान की कमान संभाली है. इस बीच, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA ने बताया कि इजरायल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में भी कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए. रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया है और अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं. यह घटनाक्रम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का संकेत है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
https://x.com/IDF/status/1849970913761992796
Also Read: कैप्टन कूल अब वोट के लिए करेंगे जागरूक, चुनाव आयोग ने एमएस धोनी को बनाया ब्रांड एंबेसडर