नई दिल्ली : आइएसआइएस आतंकी संगठन के निशाने पर उत्तर भारत के कई मंदिर हैं. मंदिरों पर हमले को लेकर बड़ी साजिश रची जा रही हैं. इसका खुलासा गिरफ्तार आतंकी शहनवाज ने दिल्ली पुलिस के समक्ष पूछताछ में की. गिरफ्तार आतंकी शहनवाज झारखंड के हजारीबाग जिला का रहने वाला हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आइएसआइएस मॉड्यूल के सदस्य विदेश में बैठे हैंडलर्स के निर्देशों पर दिल्ली समेत उत्तर भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं. बता दें कि 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 लाख के इनामी ISIS आतंकवादी शाहनवाज समेत 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ चल रही है. मालूम हो कि गिरफ्तार आइएसआइएस आतंकवादी मो शाहनवाज मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला है.
अक्षरधाम मंदिर पर हमले का सरगना फरतुल्ला के संपर्क में था शाहनवाज
NIA के वांटेड ISIS आतंकी शाहनवाज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है. खबर है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले का सरगना फरतुल्ला गौरी पकड़े गए तीनों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ था. शाहनवाज दिल्ली समेत उत्तर भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. शाहनवाज ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हमले की पूरी प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे ISIS के आकाओं ने की थी.