पटना: बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले बिहार की सियासत गरमाई हुई है. बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी के विधायकों को अपने घर बुला रखा है. इस बीच तेजस्वी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. खबर है की उनके घर के आसपास के पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं मौके पर पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि इतने पुलिस बल की तैनाती किस लिए की गई है यह साफ नहीं हो पाया है.

बताया जा रहा है पुलिस ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बेरिकेडिंग कर दी है. प्रशासन के उनके घर की घेराबंदी की खबर मिलने पर तेजस्वी यादव ने अपने आवास से बाहर आकर अधिकारियों से बात की. हालांकि यह भी साफ नहीं हो पाया है की उनके बीच क्या बात हुई. खबरों के मुताबिक, राजद विधायक चेतन आनंद के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके भाई का राजद नेतृत्व ने ‘अपहरण’ कर लिया है. लेकिन चेतन आनंद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इच्छा से वहां थे. जिसके बाद पुलिस लौट गई लेकिन इससे तेजस्वी के आवास के सामने देर रात तक ड्रामा जारी है. वहीं चेतन आनंद का तेजस्वी के आवास पर क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सामने आया है.

Share.
Exit mobile version