रांची: झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग में फंसी पेंच फिलहाल निकलती दिखाई नहीं दे रही है। राजद अपनी मांग पर अड़ी है वहीं 18 अक्टूबर से तेजस्वी भी रांची के रेडिशन ब्लू में रूके हुए हैं । वहीं अब बात ये निकल कर सामने आ रही कि तमाम मान मनौव्वल के बावजूद राजद कम सीटों पर राजी नहीं है। अगले साल बिहार में भी चुनाव है इसलिए इंडी गठबंधन को राजद को दरकिनार करना भारी पड़ सकता है। इसे लेकर बातचीत का दौर जारी है। वहीं सीट बंटवारे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हमने आपके माध्यम से सारी बातें रखी हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि हम यह लड़ाई जीतेंगे। हम साथ रहेंगे तो जीतेंगे। अगर हम कुछ सीटों पर चुनाव लड़ते हैं, जिसका हमने पहले उल्लेख किया है, तब भी हम भाजपा के खिलाफ विकल्प का हिस्सा होंगे। हमारी राजनीति स्पष्ट है। हम नाव को डूबने नहीं देंगे, हम अंत तक प्रयास करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन होंगे। चूंकि उन्हें सीएम बनना है, इसलिए व्यापक जनाधार वाली पार्टी के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। हम 60-62 सीटों पर आपकी खुलकर मदद करेंगे। लेकिन जहां भी हमारे उम्मीदवार 2014 और 2019 में उपविजेता रहे हैं, और जहां भी हाल ही में आकर्षण बढ़ा है, हम वहां आएंगे (वहां पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे)। आपको सीटवार विवरण मिलेगा। बता दें अअज शाम या कल तक सीट बंटवारे को लेकर ईंडी अलायंस की संयुक्त प्रेस वार्ता हो सकती है।